जमशेदपुर मे भूमिहार महिला समाज द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगार नामक कैम्प का आयोजन क़दमा स्थित ब्रम्हर्शी भवन मे किया गया.
– कैम्प मे महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की बिक्री भी की गई, इसमें आचार, पापड़, बड़ी, घरेलु सजावट के सामग्री समेत कई वस्तुओं की बिक्री की गई, वहीँ भूमिहार महिला समाज के पदाधिकारियों ने तमाम महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक भी किया, इस दौरान तमाम महिलाओं को लघु उद्योग लगाने हेतु कई टिप्स एवं नये व्यवसाय के उपाय बताये गए,
समाज की अध्यक्ष अन्नू देवी ने कहा की आज के युग मे महिलाओं का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है, घर मे रहकर ही महिलाएं कई तरह के लघु उद्योग काफ़ी कम लागत के साथ शुरू कर सकते है, समाज का प्रयास है की हर महिला आत्मनिर्भर रहे और इसी उद्देश्य को लेकर इस कैम्प का आयोजन किया गया है.