दिनांक 9 अक्टूबर झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा आगामी 13 अक्टूबर को रघुवर सरकार के कुशासन एवं गलत नीति के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर की ओर से बागुनहातू फुटबॉल ग्राउंड में शाम 3:00 बजे एक विशाल एवं विराट जनसभा आयोजित की गई है इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री झाविमो सुप्रीमो आदरणीय श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी उपस्थित रहेंगे एवं सम्मानित वक्ता के रूप में प्रखर वक्ता पार्टी के केंद्रीय महासचिव गरीबों की आवाज श्रीमान अभय सिंह जी उपस्थित रहेंगे।
जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा 86 बस्ती को मालिकाना के नाम पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने यहां के लोगों को गुमराह किया है जिसका जनसभा के माध्यम से पोल खोलने का काम पार्टी सुप्रीमो आदरणीय श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी करेंगे ,जिला अध्यक्ष बबुआ ने कहा मुख्यमंत्री जी 2014 के चुनाव के पूर्व यहां की जनता से वादा किए थे जो हमारी सरकार बनेगी तो यहां पर कारपोरेट घरानों में यहां की बेटा एवं बेटियों को नौकरी दिलाने का काम करेंगे, उन्होंने कहा था यहां के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ₹350 दिलाएंगे, उन्होंने कहा था हमारी सरकार बनेगी तो एमजीएम अस्पताल को आधुनिक अस्पताल बनाने का काम करेंगे, उन्होंने कहा था भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो केबुल कंपनी के मजदूरों की लंबी मांग है उसे हम पूरा करेंगे, उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो गरीब भाई और बहनों को रोजगार मुहैया कराएंगे, लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री जी आपने वादाखिलाफी तो किये ही है साथ ही साथ 2014 में कुकिंग गैस का दाम ₹350 था जो आज लगभग ₹900 हो गया है जिस प्रकार मोहरदा जलापूर्ति योजना लंबे अरसे से लंबित चली आ रही है आज बिरसानगर की गरीब जनता को गंदे पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, टाटा मोटर्स में बाइ सिक्स कर्मचारियों को नियमित नौकरी नहीं जबकि अपने दो चहेते कार्यकर्ता के पुत्र को नियमित नौकरी कराई गई जो यहां के बाइ सिक्स कर्मचारियों के बीच में आक्रोश है इन सारी बातों को लेकर 13 अक्टूबर को हमारे पार्टी के सुप्रीमो आदरणीय श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी एवं सम्मानित वक्ता के रूप में केंद्रीय महासचिव श्रीमान अभय सिंह जी सरकार का पोल खोलने का काम करेंगे, यह कार्यक्रम पूर्वी विधानसभा के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जिला उपाध्यक्ष विद्युत साव, जिला सचिव रवि पाण्डेय, भूषण दीक्षित, बच्चे लाल भगत उपस्थित थे
13को रघुवर सरकार के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर के द्वारा बागुनहातू फुटबॉल ग्राउंड में विशाल जनसभा :बबुआ सिंह
Previous Articleगर्मजोशी से ग्रामीणों ने किया विधायक डॉक्टर इरफान का स्वागत
Next Article Next Post