अक्षेष जमशेदपुर के द्वारा नक्शा विचलन के आरोप में भवन सील के बाबजूद भी भू माफिया खुर्शीद हसन द्वारा असामाजिक तत्वों के बल पर जबरन भवन निर्माण कार्य जारी!
जमशेदपुर के रामनगर कदमा रोड नंबर 4 मे विवादित जमीन पर खुर्शीद हसन के द्वारा नक्शा विचलन कर निर्माण कार्य को अक्षेष जमशेदपुर के द्वारा नवम्बर 2020 मे सील कर दिया गया था। उक्त जमीन पर जमशेदपुर न्यायालय मे ओरिजिनल टाइटल सूट नंबर 06/20 विचाराधीन है एंव कदमा कांड संख्या 112/20 की जांच चल रही है।
उसके बाबजूद भी पिछले एक हफ्ते से खुर्शीद हसन एंव उक्त भवन का ठेकेदार राहुल सिंह के द्वारा सभी नियमो का धज्जी उड़ाते हुए निर्माण कार्य जारी किया गया था।
इसकी जानकारी अरूण सिंह ने जमशेदपुर के सिटी एसपी को 2/6/21 को लिखित रूप दिया था।
आज दिनांक 5/6/21 को जब अरूण सिंह अपने समर्थकों के साथ कदमा रामनगर गये तो देखें कि खुर्शीद हसन एवं राहुल सिंह कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा कर सरस्वती बेहरा के जमीन पर जबरन निर्माण का कार्य करा रहे हैं।
इसका विरोध जब अरूण सिंह एंव उनके समर्थकों के द्वारा किया गया तो खुर्शीद हसन एंव उनके साथ जो लोग वहां से भाग निकले उसके बाद इसकी सूचना कदमा थाना प्रभारी को दी गई कुछ पल के बाद कदमा थाना की गाडी आई और वहां काम कर रहे मजदूरों को थाने ले गई।
घटना स्थल पर तनाव बढ़ने की संभावना है इसके वज़ह से कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।