आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के मददेनजर आज जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा साकची गोलचक्कर एवं JNAC गोलचक्कर के पास मतदाता जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गयाI SVEEP कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिदिन कई कार्यक्रमों(वॉल पेंटिग, पोस्टर-पंपलेट वितरण, डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान) का आयोजन किया जा रहा हैI साकची गोलचक्कर एवं JNAC गोलचक्कर के पास मतदाता जागरूकता कैम्प के आयोजन के माध्यम से मतदाताओ को ईवीएम/वीवीपैट मशीन से मतदान करने संबंधी जानकारी दी गईI मतदाताओं को बताया गया कि ईवीएम के माध्यम से मतदान करने के पश्चात आप वीवीपैट के मध्यम से ये देख सकते हैं कि आपका मत किसे गया हैI 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन में 12 मई को मतदान होना हैI ‘कोई मतदाता छूटे नहीं’ के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा जिला प्रशासन जिला स्तर से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कटिबद्ध है जिससे आसन्न लोकसभा निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर अपने पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचेंI मतदाता जागरूकता कैंप के सफल आयोजन में नगर प्रबंधक ज्योति पुंज, रवि शंकर भारती एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अन्य कर्मियों का अहम योगदान रहा