बदलाव यात्रा के दौरान दुलाल भुइयां की घर वापसी
झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने झामुमो का एक बार फिर से दामन थाम लिया है । विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दुलाल भुइयां ने झामुमो में एक बार फिर से वापसी की है । जमशेदपुर के एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बदलाव यात्रा के दौरान उनको पार्टी में शामिल कराया । उनके साथ उनकी पत्नी अंजना भुइयां समेत अन्य सारे लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया है। दुलाल भुइयां झामुमो के केंद्रीय पदाधिकारी रह चुके हैं । उन्होंने झामुमो से टिकट कटने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया था । अब दुलाल भुइयां ने एक बार फिर से पार्टी की सदस्यता ले ली है । इसके साथ ही झामुमो में जुगसलाई विधानसभा से टिकट किसको मिलेगा इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है । 2014 के चुनाव के दौरान झामुमो से मंगल कालिंदी ने चुनाव लड़ा था जिसमें व दूसरे नंबर पर रहे थे जबकि कांग्रेस के टिकट पर दुलाल भुइयां चौथे नंबर पर रहे थे मंगल कालिंदी पिछले कई वर्षों से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं इस बार दुलाल भुइयां के पार्टी में शामिल होने के बाद टिकट को लेकर मारामारी एक बार फिर से तेज हो गई है । दुलाल भुइयां के आने के बाद यह यह कह सकते हैं कि मंगल कालिंदी का टिकट कट सकता है हालांकि इसको लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है दूसरी और एग्रिको स्थित बदला यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री चंपई सोरेन के साथ हेमंत सोरेन के बीच खटपट की खबर आ रही है , जो अपुष्ट है । वहीं दूसरी तरफ बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी इस सभा में शामिल नहीं हुए।