झारखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दी समान तरजीह
अनुप्रिया चौबे
देश के सबसे पहले कम उम्र में बनने वाले मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के विकास को और गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ साथ संगठन से
कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं । इसी का परिणाम है कि विधानसभा भवन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को जहां मित्र बताया जनजाति मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बारे में कहा की झारखंड की धरती के संतान है मुंडा प्रधानमंत्री ने झारखंड दौरे से चुनावी शंखनाद भी किया तथा उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बीच सामंजस्य स्थापित करने की लकीर भी उन्होंने खींच दी है कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का जहां आत्मविश्वास साफ झलक रहा था वही पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य से गौरवान्वित महसूस कर रहे थे कार्यक्रम के बाद उनका बयान की
प्रधानमंत्री मोदी के भावी पीढ़ी का भविष्य और विकास हमारी प्राथमिकता भी और प्रतिबंध भी के कहने पर चल रहे हैं ।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक कार्यक्रम में कहां की दूसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही 70 दिनों के अंदर ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए का हटना यह साबित कर देता है कि भाजपा जो कहती है व करती भी है । भाजपा ना सिर्फ झारखंड राज्य को विकास की ओर ले कर जा रहा है बल्कि पूरे देश को एकजुट कर एकसूत में बांध कर रखा है । कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है भारत। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में विकास और राष्ट्रवाद उनके कार्य ऐतिहासिक रूप से हुई है ।
17 वर्षों से लग रहे कैनवस मेला का इस बार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उद्घाटन करेंगे । केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा महिलाओं के विकास के लिए नई नई योजना बना रहे हैं । महिलाओं के विकास के लिए उनके उत्पादों को प्राथमिकता के साथ प्रस्तुत करने के लिए एक बड़ा मंच दिया है । इस बार मेले में ग्रामीण रोजगार कला संस्कृति थीम आधारित सजाया जा रहा है । इस साल चल रही मंदी के दौर में एक सकारात्मक प्रयास है । मेले में करीब 650 स्टॉल लगाए जाएंगे ।