सरना धर्म कोड की मांग को लेकर JMM और आदिवासी संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा गया मांग पत्र
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले विभिन्न आदिवासी संगठनों ने पारंपरिक हथियार तीर धनुष के साथ जुलूस निकाला, धरना दिया, साथ ही जोरदार प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम मे बहरागोडा विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मुख्य रूप से शामिल हुए,
इस अवसर पर नेताओं का कहना था कि वे लोग जातीय जनगणना का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन उससे पहले सरना धर्म कोड लागू किया जाए। उसके बाद ही जातीय जनगणना किया जाए,
इन नेताओं का कहना था कि हम लोग झारखंड में आंदोलन कर ही रहे हैं ,इसके अलावा उड़ीसा में भी सरना धर्म कोड के लिए आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन जिस राज्य या जिला में है, वहां पर इस तरह का हम लोग आंदोलन कर रहे हैं।
हम लोगों की मांग है कि सबसे पहले हमारा सरना धर्म को शामिल किया जाए, उसके बाद ही जातीय जनगणना की जाए,
नेताओं ने जिला उपायुक्त के माध्यम देश के राष्ट्रपति को मांग पत्र शौंपा हैँ,