खजूरी बांध में स्नान घाट का शिलान्यास जिप सदस्या सुभद्रा बाउरी ने किया
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खजूरी बांध में स्नान घाट का शिलान्यास किया गया |जिसका विधिवत रूप से जिला परिषद सदस्या सुभद्रा बाउरी ने नारियल फोड़क किया |मौके पर सुभद्रा बावरी ने कहा कि स्नान घाट बन जाने से माताओं और बहनों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा |ग्रामीणों की मांग थी कि यहां पर स्नान घाट हो इसके लिए पहल करते हुए आज अपनी वादा पूरा कर रही हूं |मौके पर जालिम सिंह हराधन भुई, उत्तम सिंह, अनूप सिंह, कैलाश सिंह, नित्य बावरी ,प्लान मंडल सहित आदि मौजूद थे|