जींद: हरियाणा के जींद में एक बड़े सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मंगलवार देर रात सवारियों से भरे एक ऑटो पर तेल का टैंकर चढ़ गया. सभी मृतक हिसार में चल रहे सेना की भर्ती रैली से मेडिकल करवाकर ऑटो से लौट रहे थे. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रिफर कर दिया गया है.पुलिस के अनुसार, घटना जींद के रामराय गांव के पास की है. सेना भर्ती रैली से लौट रहे युवक एक ऑटो में बैठकर जींद जा रहे थे. इसी दौरान रामराय गांव के पास एक तेल टैंकर से उनके ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो ड्राइवर और सवारियां टैंकर के नीचे दब गए, जिनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि सभी मृतक सैन्य भर्ती रैली में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इनके रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है. इनमें से कई मिलिट्री अकादमी के कडेट थे. अकादमी को भी सूचित कर दिया है.’