जे.एस.सी.ए.के पूर्व उपाध्यक्ष बी.एन.सिंह जी को झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर 17 जुलाई – बुधवार को जे.एस.सी.ए. के पूर्व उपाध्यक्ष बी.एन.सिंह उर्फ बुल्लू बाबू के देहांत के उपरांत झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई! उन्हें याद करते हुए झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भरत सिंह ने कहा कि बी.एन.सिंह उर्फ बुल्लू बाबू हम सभी के अजीज,
सरल स्वभाव के मृदुभाषी, स्पोर्ट्समैन स्पीड के धनी व्यक्ति थे! उन्होंने बिहार झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया!
वे झारखंड के खेल जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखते थे, आज भले ही वे हमारे बीच नहीं है, पर उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण वे सदैव ही हम सभी के दिलों में जीवित रहेंगे!
इस दौरान आए हुए सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया! कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में श्री सिंह के अलावा झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव
श्री जे.पी.सिंह, वरीय उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, संजीव कुमार, सुबोध कुमार, विवेक कुमार, योगेश पांडे सहित झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे!