झारखण्ड सरकार श्रम सत्या नंद भोग्ता के द्वारा श्रम भवन,डोरंडा, रांची में झारखण्ड की सभी केंद्रीय श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की. विगत दिनों बिहार सरकार के श्रम सचिव के द्वारा साल 2007 में 980 श्रमिक संघो की मान्यता रद्द करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया था। तबसे झारखण्ड सरकार एवं केंद्रीय श्रम संगठनों ( INTUC,AITUC,CITU,BMS,AICCTU,HMS,AIUTUC,TUCC ) के प्रतिनिधियों की कई बैठकों का आयोजन हुआ और उसका नतीजा की इस महत्वपूर्ण बैठक में ऐतहासिक निर्णय के साथ हुआ जो इस प्रकार है
1.झारखण्ड सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया के लिये नया नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा
1. जिन 980 यूनियन की मान्यता रद्द हुई है वो फिर से अपने सम्बन्धित कागजात झारखण्ड श्रम मंत्रालय में जमा करवायेंगें
3. इस प्रकिर्या के बाद श्रम मंत्रालय जो प्रमाण पत्र जारी करेगा उसमें नया रजिस्ट्रशन नंबर के साथ साथ पुराने रजिस्ट्रशन नंबर का भी उल्लेख रहेगा
4. इस प्रकिर्या के लिये तीन महीने की समयसीमा दी गई है और यह तय हुआ की जिसकी प्रकिर्या पूरी होगी उसे जल्द से जल्द प्रमाण पत्र दिया जायेगा और उसकी मान्यता रद्द नहीं होगीl
इस बैठक में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता,प्रधान सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो,पूर्व विधायक गिरी नाथ सिंह, इंटक के प्रदेश अध्यछ राकेश्वर पांडेय,महेन्दर मिश्रा,बिनोद राय,मनोज कुमार सिंह, परबिंदर सिंह सोहल, डी एन पांडेय,पी के गंगोली,सुबेन्दु सिन्हा,राकेश सिंह,प्रकाश विप्लव,अशोक यादव, जगनाथ उराव,राकेश कुमार सिंह,बी एन पांडेय,निरुमन बोस,मिथिलेश कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह,ब्रिज बिहारी शर्मा,हरेन्दर सिंह,मिंटू पासवान,जोगेन्दर यादव, योगेश कुमार सिंह,श्रमायुतः श्याम सूंदर पाठक, उपश्रमाउक्त राजेश प्रसाद जी उपस्तिथ थे।