झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, कई करीबियों के यहां पड़ी रेड
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उनके कई करीबी कारोबारियों पर ईडी ने एक्शन लिया है. ईडी ने कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, ये छापेमारी अभी भी जारी है. ईडी करीब आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनका राजनीतिक गलियारों में मजबूत कनेक्शन है.
ईडी अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची समेत राजस्थान में करीब दस से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी ले रही है. इनमें सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद का नाम भी शामिल है, उनके घर भी छापेमारी की गई है. हजारीबाग डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के जिलाधिकारी राम निवास के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. राम निवास के राजस्थान स्थित आवास की भी तलाश की जा रही है.
झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर के यहां भी सर्च ऑपरेशन करने टीम पहुंची है.
साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर का नाम राम निवास है. राम निवास मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. झारखंड के साहेबगंज में कार्यरत DSP राजेंद्र दुबे के यहां भी सर्च ऑपरेशन के लिए ईडी की टीम पहुंची है. DSP राजेंद्र दुबे मूल रूप से हजारीबाग के रहने वाले हैं. जांच एजेंसी द्वारा झारखंड के रांची, हजारीबाग, देवघर सहित राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
झारखंड में ईडी की रेड सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू कुमार के रांची स्थित ठिकानों, आईएएस अधिकारी और साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव जो कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, आर्किटेक्ट विनोद कुमार, साहेबगंज के खोडानिया बंधु, पूर्व विधायक पप्पू ययादव के देवघर स्थित ठिकानों पर, डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग समेत अन्य ठिकानों, अभय सरावगी के कोलकाता और अवधेश कुमार के ठिकानों पर की ईडी की कार्रवाई जारी है.