प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को को यहां धन शोधन रोकथाम अधिनियम अदालत में पेश किया। कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा कारागार में भेज दिया गया है। ईडी ने कोर्ट से सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। रिमांड पर शुक्रवार को भी बहस होगी। इसके बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
लंबी पूछताछ के बाद सोरेन को किया गया था गिरफ्तार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को बुधवार रात यहां उनके आधिकारिक आवास पर जमीन सौदे से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने भारी सुरक्षा के बीच सोरेन को यहां पीएमएलए अदालत में पेश किया।