कोयला लदा अनियंत्रित हाईवा सड़क दुर्घटना में हुआ क्षतिग्रस्त
बौआ कला : ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत माउंट लिटेरा जी स्कूल के समीप आठ लेन सड़क किनारे अनियंत्रित कोयला लदा हाईवा (JH 10 AG 1285 ) सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना लगभग सोमवार की रात साढ़े नौ बजे की हैं।बताया जाता हैं कि तेज रफ्तार से हाईवा भूली की ओर जा रही थी।इसी क्रम में बीच में गाय आ जाने के करना चालक ने बचाव करने का प्रयास किया।
लेकिन,हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे हाईवा क्षत्रिग्रस्त हो गया।हालंकि,दुर्घटना में चालक सुरक्षित हैं।घटना के बाद आस – पास के लोग जुट गए।वहीं सूचना मिलने पर ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस भी पहुंची।मौके पर हाईवा मालिक और पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीण भी पहुंचे।इस दुर्घटना में बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हुआ।जिसे ठीक करने के प्रयास से बिजली मिस्त्री भी पहुंचे।