मधेपुरा से प्रिंस कुमार मिठू
मधेपुरा /बिहारीगंज:- प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। हर उम्मीदवार अव मतदाताओं से एक बार मिलकर अपना वोट सुरक्षतित करने की कोशिश में लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिषद प्रत्याशी मनीषा कुमारी ने बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र संख्या 16 के कई क्षेत्रों में जाकर बैठक की। इस दौरान मनीषा कुमारी और उनके पति डॉ रवि कुमार ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में मेरी पत्नी मनीषा की ही लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र संख्या 16 के विकास के लिए जाति और धर्म की भावना से ऊपर उठकर मनीषा कुमारी की ही समर्थन कर रहे हैं। वहीं जिला परिषद प्रत्याशी मनीषा कुमारी की देवर दुर्गा यादव ने कहा कि मेरी भाभी मनीषा कुमारी जो जनसंपर्क कर रही है उन्हें सभी पंचायतों में जोरदार समर्थन मिल रहा है। लोगों को विकास की उम्मीद है। जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए वे संघर्ष करते रहेंगे। विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर अपने चुनाव चिन्ह ताला चाबी छाप पर अपार मतो से वोट देकर बिजई करने की अपील की और जीत का दावा किया। हथीऔंधा पंचायत के विभिन्न वार्डों में घर-घर पहुंच कर वोट मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने प्रखंड क्षेत्र संख्या को भ्र्ष्टाचार मुक्त करना और विकास की गति तेज करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी! कहा कि जनता का मूड बदलाव का है। हर ओर लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं। जनता यदि अवसर देती है तो सरकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए वे काम करेंगे। वहीं राजशेखर आजाद, वरुण विराज, चंपा कुमारी, सुधांशु कुमार, सनोज कुमार ने भी मतदाताओं से मिलकर वोट देने की अपील की और कहा कि लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम लोगों का लगातार चुनाव प्रचार की जत्था हर घर तक दस्तक दे रहा है। उनके देवर दुर्गा यादव कहते हैं कि बिहारीगंज क्षेत्र संख्या 16 में वर्षों से उन्होंने विकास के सैकड़ों काम किए हैं। आगे भी सड़क,स्वास्थ्य,आवास,गरीबों के पेंशन और हर सरकारी सुविधाएं जनता तक पहुंचाने के लिए काम करते रहेंगे। वे बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र संख्या 16 के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहे हैं। इसलिए जनता का अपार समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है। जनता ने बदलाव का निर्णय ले लिया है। प्रखंड में लूट-खसोट करने वालों को अब मतदाता पहचान चुके हैं। इसलिए अब लोग उन्हें समर्थन कर रहे हैं। हर तबका और हर क्षेत्र में विकास करना उनका लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र संख्या 16 में अबतक विकास योजनाओं में भ्र्ष्टाचार का बोलबाला रहा। प्रखंड के गरीबों को न्याय नहीं मिला। जनता ने यदि मौका दिया तो वे योजनाओं को वंचित वर्गों तक पहुंचाने,युवाओं को सम्मान देने,शिक्षा,स्वास्थ्य, बुजुर्गों को पेंशन देने,गरीबों को आवास उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देंगे। मनीषा कुमारी के साथ-साथ उनके समर्थकों ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सभी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।