एमजीएम अस्पताल पहुंचे जद (यू) प्रतिनिधि, वैकल्पिक मार्ग व स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
उलीडीह थाना समिति का प्रतिनिधिमंडल एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अस्पताल के प्राचार्य से मिला. विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति का प्रतिनिधिमंडल थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में डिमना एमजीएम स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य से बुधवार को मिला. प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न विषयों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य का ध्यान आकृष्ट कराया.
जद(यू) नेताओं ने प्राचार्य को बताया की एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए भवन के निर्माण होने के बाद वहां रिपीट कॉलोनी, हिल व्यू कॉलोनी सहित अन्य इलाकों से एमजीएम डिमना चौक को जोड़ने वर्षों पुराने मार्ग को गेट लगाकर बंद कर दिया गया है. जिससे एक बहुत बड़े इलाके के लोगों को एमजीएम डिमना मुख्य मार्ग तक पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है. जद (यू) प्रतिनिधिमंडल ने कहा की स्थानीय लोगों के लिए वहां पैदल आने जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने एमजीएम अस्पताल का जायजा लिया और एमजीएम अस्पताल के नए भवन में संचालित हो रहे स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा सभी विभागों को जल्द से जल्द पुराने अस्पताल से नए अस्पताल में स्थानांतरित कर सुचारू रूप से संचालित करने की मांग रखी.
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जद(यू) जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, सचिव कन्हैया ओझा, विनोद सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मंडल सचिव राहुल तिवारी, संगीता शर्मा इत्यादि उपस्थित थे.