जदयू नेताओं ने उलीडीह आदर्शनगर इलाके में चलाया संपर्क-समस्या-समाधान अभियान
जमशेदपुर। उलीडीह आदर्शनगर के पंडित लाइन, शर्मा लाइन के स्थानीय निवासियों की मांग पर जद(यू) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रेम सक्सेना के नेतृत्व में सम्पर्क समस्या समाधान अभियान चलाया.
इस दौरान मुख्य रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नु, आकाश शाह सहित अन्य उपस्थित थे.उपरोक्त स्थानों में भ्रमण के दौरान देखा गया की क्षेत्र में नाली के अभाव में सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. जिसके बाद जदयू नेताओं ने मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से दुरभाष पर बात कर यथाशीघ्र नाला निर्माण करने को कहा.
इसके साथ ही कुछ एक स्थानों पर बिजली के खंभों के अभाव में बाँस के सहारे बिजली का तार लटका हुआ पाया गया. बिजली के झूले हुए तार की समस्या के निवारण हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात किया गया.
जदयू नेताओं ने मानगो नगर निगम के द्वारा संचालित डोर टू डोर कचड़ा उठाव के कार्य की स्तिथि का जायजा लिया तथा आम लोगों से संवाद कर उनके इलाके में कचड़ा उठाव के कार्य की समीक्षा की तथा नगर निगम के अधिकारियों को कचड़ा उठाव के कार्य में और अधिक तेजी लाने को कहा.
इस संपर्क समस्या समाधान कार्यक्रम में कन्हैया ओझा , अभिजीत सेनापति, राहुल प्रसाद, गणेश शर्मा, योगेंद्र साहू, सुबोध शर्मा, नागमणि सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे.