दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा, बेगूसराय: एचडीपार्टी के निर्देशानुसार तेघरा प्रखंड अंतर्गत स्थित लक्ष्मी औषधालय भवन पुरानी बाजार में जनता दल (यू) की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया जी ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि तेघड़ा विधानसभा प्रभारी जय नाथ ठाकुर जी और जिला अध्यक्ष रुदल राय जी उपस्थित थे।बैठक में सभी पंचायतों में बैठक करने की तिथि निर्धारित की गई, बूथ और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।
आदरणीय रुदल राय जी ने उपस्थित जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य, पंचायत अध्यक्ष और उपस्थित समर्थकों के बीच अपनी बात रखते हुए नीतीश कुमार जी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के साथ-साथ संगठन को गांव टोलें में धार धार बनाने की बात कही। पुराने नए साथी को पंचायत बैठक में आमंत्रण करने की बात कही।जयनाथ ठाकुर जी ने कहा बूथ से लेकर पंचायत स्तर पर संगठन पर मजबूती बनाना है,आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने की बात कहीमौके पर तेघरा प्रखंड प्रभारी धर्मेंद्र पटेल जी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया जी, जिला उपाध्यक्ष देव कुमार,मोनू पटेल,अविनाश कुमार, दिवाकर झा,अरविंद कुमार, राजेश चौधरी, राजीव सिंह, भूमिहार चंदन कुमार,अफरोज आलम, विनोद सिंह, शंभू पंडित, राम लखन ललन सिंह, मिथिलेश सहनी,संजीव कुमार,राज किशोर मिश्रा, राम बहादुर तांती, राम आशीष महतो, सत्येंद्र राय, अधिवक्ता पारस कुमार, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,मोहम्मद जफर आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।