जाति, धर्म के बंधन को दूर करता है रक्तदान : बन्ना गुप्ता
– मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी संस्था के रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रह, प्रथम बार खून देने वालों में दिखा उत्साह, महिलाओं ने भी किया रक्तदान
जमशेदपुर
खून किसी कारखाने में तैयार नहीं होता है. इसकी कमी को हम एक दूसरे के सहयोग से ही पूरा कर सकते हैं. रक्तदान जाति, धर्म के बंधन को तोड़ने का काम करता है. यह बातें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी की ओर से उतरी कीताडीह पंचायत भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि जब किसी बीमार, जरूरतमंद को खून की जरूरत पड़ती है, तो हम जाति, धर्म नहीं बल्कि ब्लड ग्रुप के तौर पर खून की मांग करते हैं. खून एक दूसरे को जोड़ने का काम करती है. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी मौजूद थे. उन्होंने संस्था की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. जिला पार्षद उपाध्यक्ष सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी अपनी बातें रखते हुए कहा कि मित्र संस्था समाज में सेवा की एक मिसाल कायम कर रही है.
शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान में पहली बार रक्तदान देने वाले 24 व पांच महिलाओं ने भी रक्तदान किया. कार्यक्रम में भाजपा घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, भाजपा जिला कार्यकारी सदस्य पंकज सिन्हा, समाजसेवी अनिल श्रीवास्तव, अमर सिंह, चिंटू सिंह, स्मिता कुमारी,राकेश
गौरव , प्रभात कुमार, दवेंद्र कुमार, इफ्तेखार खान,मनोज सिन्हा, आदित्य,आदर्श अन्य लोग उपस्थित थे.