केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर 7 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया,
जनता दल यूनाइटेड पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों को गलत करार देते हुए अपनी मांगों से संबंधित 7 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया जानकारी देते हुए जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष विश्राम प्रसाद ने
बताया कि महंगाई अपने चरम सीमा पर है खाद्य सामाग्री से लेकर हर वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, पूरे देश में वर्तमान समय में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है आज महिलाएं अपने आप को देश में असुरक्षित महसूस कर रही हैं, उन्होंने बताया कि सामाजिक विद्वेष फैलता जा रहा है सरकारी संपत्तियों का निजीकरण हो रहा है, पंचायत व नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के समापन की नीति अपनाई जा रही है
जाति जनगणना नहीं किया जा रहा है और बेरोजगारी का दंश वर्तमान समय में युवा झेल रहे हैं ऐसे में देश की अंतिम जनता तक परेशान है उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को उपायुक्त के माध्यम से 7 सूत्री मांग पत्र सौंप कर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जा रहा है जल्द से जल्द इसे लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा