जमुई: शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के महना पुलिया के समीप शादी समारोह से लौट रहा तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पुलिया के समीप पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान जमुई शहर के सिरचन नवादा मोहल्ला निवासी राजू गुप्ता का 23 वर्षीय पुत्र बौआ गुप्ता, कल्याणपुर निवासी सुनील यादव का 22 वर्षीय पुत्र विक्रम यादव तथा 22 वर्षीय रिशु सिन्हा के रूप में की गई है। घायल की पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी राजू सिंह का पुत्र राजा की शादी समारोह का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर बाराती जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेगवा गांव निवासी विनोद सिंह के यहां गए थे। वही शादी समारोह में शामिल होकर शनिवार की सुबह सभी कार पर सवार होकर जमुई लौट रहे थे। कार की रफ्तार 100 के पार और अचानक तीखा मोड़ के कारण सड़क पुलिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पेड़ से टकरा गई। इस कारण तुम की मौत हुई है। जबकि एक घायल हुआ है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर करें के जरिए गड्ढे से कार को निकाला गया और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है