जामताड़ा: बीते शनिवार तथा आज नव प्राथमिक विद्यालय दामाधारा में स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिए जाने का पवित्र माजी, भरत घोष सहित आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है|जबकी विद्यालय की सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापिका भवानी रानी मंडल का कहना है कि स्कूल में आज गैस खत्म हो गया था लेकिन फिर भी लकड़ी व कोयला से हर हाल में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए संयोजिका को कहा गया था| लेकिन संयोजिका ने बैंक जाने की बात कह कर मध्याह्न भोजन नहीं बनायी|सचिव ने कहा शनिवार को मध्याह्न भोजन बना था सिर्फ आज नहीं बना है| आज का मध्यान भोजन तथा अंडा का रिपोर्ट भी विभाग को नहीं दिया गया है |इसका रिपोर्ट भी दिया जाएगा और इसका भरपाई स्कूली बच्चों के बीच कल कर दिया जाएगा |कहा कि संयोजिका बैंक भी नहीं गई है|कहा जिसका पासबुक भी स्कूल पर है| वही संयोजिका मल्लिका मान्ना को फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उसके पुत्र अभिजीत ने कहा कि विद्यालय के सचिव द्वारा कहा गया था कि आज गैस नहीं है तो मध्याह्न भोजन नहीं बनेगा | वही इस संबंध में कुंडहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एस्थेर मुर्मू ने कहा कि कल मामले की जांच की जाएगी|