*विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे गिरिडीह के ताराटांड़ थाना.. थाना प्रभारी को लगाया फटकार*
*कांग्रेस नेत्री सकीना बीवी का भतीजा के अपहरण मामले को लेकर विधायक ने दीया सख्त आदेश.. हर हाल में कारीमुल्लाह मुझे जिंदा चाहिए*
*मैं चुपचाप बैठ कर तमाशा देखने वालों में से नहीं हूं- इरफान अंसारी*
*झारखंड प्रदेश हज कमिटी के चेयरमैन जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का एक और दरियादिली सामने आया जब अपने कार्यकर्ता सकीना बीवी के एक बुलावे पर गिरिडीह के ताराटांड़ थाना पहुंच गए। बता दूं कि 2 दिन पूर्व सकीना बीवी का भतीजा का अपहरण गिरिडीह के ताराटांड़ के पास हो गया था और अब तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई*
*मौके पर विधायक जी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी पर जमकर बरसते हुए कहा की हर हाल में मुझे कलीमुल्लाह जिंदा चाहिए। 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग क्यों नहीं मिला। पुलिस हाथ में हाथ रख कर क्यों बैठी हुई है। अगर जल्द से जल्द लड़के को ढूंढ कर नहीं निकाला गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से की जाएगी। पदाधिकारी अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं और जनता की सेवा करें। मैं चुपचाप बैठ कर तमाशा देखने वालों में से नहीं हूं।*
*विधायक जी के इस रूप को देखकर वहां के लोगों में भी यह चर्चा आम रहा कि आप हमारे विधायक नहीं हैं फिर भी आप हमारी समस्याओं को लेकर हमारे बीच आए जो हम लोगों के लिए गर्व की बात है। आपके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है।*