कुंडहित/जामताड़ा: विक्रमपुर में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गैसड़ा शरीफ से हजरत सय्यद शाह सैफूल हसन बोखारी के आगमन होने पर मुस्लिम समुदायों में काफी खुशी का माहौल है|लोगों ने विक्रमपुर स्थित जामा मस्जिद के खानकाह में बोखारी का स्वागत किया| मौके पर बोखारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की समाज में सभी वर्ग को लोग आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए| कहा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा|बोखारी ने यह भी कहा कि उनकी नजर में हिंदू,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सब बराबर है|कहा उनके दिल में सभी समाज के लोगों के लिए मोहब्बत है| मौके पर हाफिज व कारी अहमद अली रिजवी, इबादत खान ,नूर अली खान ,नूरजमाल उर्फ काला खान, बाबर खान ,गुलबहार खान ,शमशेर खान,जफीर खान, फखरुद्दीन खान, भोजू खान,हिरोक खान सहित आदि मौजूद थे