*विधायक इरफान अंसारी ने पेश की मिसाल… रांची के मांडर में दुर्घटनाग्रस्त ऑटो के सभी लोगों को अस्पताल भेजा*
*स्वयं गाड़ी से उतरकर सभी लोगों को उठाकर बस से किया रवाना*
*घायल सभी लोगों को रांची के रिम्स में किया गया रेफेर*
*विधायक जी लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग.. रिम्स प्रबंधन से किया बात*
*अभी अभी एक दर्दनाक सड़क हादसा रांची के मांडर मे हुआ। 16 लोगो को ले कर जा रही तेज रफ्तार ओटो पलट गई जिसमे 9 लोग गंभरी रूप से घायल हो गये।घटना के 7 मिनट के बाद ही विधायक डॉ इरफान अंसारी उस रास्ते से गुजर रहे थे।किसी ने भी अपनी गाड़ी नही रोकी उनलोगों के मदद के लिये।यहाँ तक कि गावं वाले भी ठंड के कारण घर से नही निकल रहे थे। ऐसे में विधायक जी मां एवं बच्चों की चीख सुन गाड़ी से कूद पड़े और मानवता का परिचय देते हुए एक डॉक्टर होने के नाते सभी को सुरक्षित गाड़ी से निकाला और सभी को बस मे सुलाकर हॉस्पिटल भेज।सभी के घरवालो को सूचना दी और थाना से बात कर मौके पर बुलाया और जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही साथ वहाँ के लोगो को फटकार भी लगाई और कहा कि जब कोई मुसीबत में होता है तो सभी को बाहर आकर उनकी मदद करनी चाहिए। अगर एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के काम नहीं आएगा तो फिर इस संसार का क्या होगा। हम सभी को एक दूसरे के मुसीबत में खड़े रहना चाहिए और उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। मौके पर उपस्थित गांव वाले ने विधायक जी से माफी भी मांगी और कहा कि हम लोग थोड़ा डर से गए थे परंतु आपके जज्बे को देखकर आज फिर से इंसानियत पर भरोसा जाग गया। एक होकर अपने बिना कुछ सोचे समझे मदद के लिए कूद पढ़े। इससे बढ़कर और क्या बात हो सकती है।*
*मौके पर सभी को अस्पताल भेजकर विधायक जी लगातार फोन के माध्यम से मामले की मॉनिटरिंग करते रहे और बताया गया कि सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है। विधायक जी ने रिम्स प्रबंधन से भी बात कर सभी का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।दिया।
https://youtu.be/awFj7kyfpJI