कुंडहित/जामताड़ा: बागडेहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट खाता अप टू डेट कराने वाला प्रिंट मशीन बीते लगभग 2 महीना से खराब अवस्था में पड़ा हुआ है|जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है| लोगों का कहना है कि अकाउंट खाता अप टू डेट कराने के लिए बैंक तो आते हैं पर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है| स्थानीय लोगों ने कहा कि बीते 2 महीना से स्टेट बैंक का अप टू डेट करने वाला मशीन खराब अवस्था में पड़ा है|अभी तक मशीन ठीक नहीं हुआ है| जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है| कहा कि इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|वही कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जो वारकोड का सुविधाएं होती है वह किसी किसी दिन लोगों के अकाउंट खाता में लगाया जाता है| जिससे दूसरे बैंक में जाकर अप टू डेट कर जाते हैं ,लेकिन फिर भी लोगों को काफी दूरी का सामना करते हुए पश्चिम बंगाल के खैरासूल या फिर कुंडहित जाना पड़ता है|कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वारकोड की सुविधाएं कभी कभी नहीं मिलती भी है, जिससे लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| एसबीआई का मशीन खराब रहने से बागडेहरी, विक्रमपुर ,नौडीहा, कालीपाथर ,सटकी, सुद्राक्षीपुर,लाइकापुर,जनार्दनपुर, छोलाबेड़िया, मोड़ाबेड़िया, माड़भांगा सहित दर्जनों गांव के लोगों को प्रभावित होना पड़ रहा है|इस संबंध में एसबीआई के शाखा प्रबंधक आनंद किशोर ने कहा कि इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है| वही बैंक में लोगों के अकाउंट में वारकोड लगाने की सुविधाएं है|
बागडेहरी एसबीआई का अपटूडेट मशीन दो महीनों से खराब, ग्राहक परेशान, विभाग मौन
Previous Articleकुंडहित के करंगापाड़ा में कृषक पाठशाला प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
Next Article बिजली बिल जमा करने के लिए कैंप का होगा आयोजन