कुंडहित/जामताड़ा: बीते लगभग एक महीना से मनरेगा फंड में राशि नहीं आने से मजदूरों के लिए इन दिनों दिन गुजारना काफी मुश्किल सा साबित होता दिखाई दे रहा है| मजदूरों ने कहा कि कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में कृषि कार्य के अलावा रोजगार के लिए और कोई दूसरा साधन नहीं है| इसके अलावा मनरेगा ही रोजगार का दूसरा साधन है|कहा लगभग 1 महीने से फंड में पैसा नहीं आने से मजदूरों को जीवनयापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|मजदूरों ने कहा की राशन दुकान में भी काफी उधार हो गया है| ऐसे में राशन दुकानदार भी उधार देने से कतराते हैं|इसके अलावा आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए भी राशि नहीं रहने से मुश्किल सा साबित हो रहा है| शांति टूडू, सनीदेओल टूडू ,रविदास टूडू, शिकार टूडू ,मिलोनी हेंब्रम रोमलाल टूडू आदि मजदूरों ने जिले के उपायुक्त तथा मुख्यमंत्री से इस ओर शीघ्र पहल करने की मांग की है|