*विधायक डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह को दिया धन्यवाद*
*आरपीएन सिंह जी के पहल से हम सभी विधायकों को मुख्यमंत्री जी से सीधा संवाद करने का मिला मौका*
*झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह जी को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि आज उनके पहल से हम सभी विधायकों को मुख्यमंत्री जी से सीधे संवाद करने का मौका मिला। हम सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।*
*विधायक जी ने बताया कि मैंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए बताया कि पूरे राज्य में बिजली विभाग द्वारा गरीब जनता का बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है जो सरासर गलत है। गरीब उपभोक्ताओं को एक समय सीमा दिया जाए और इंस्टॉलमेंट में बकाया जमा करने के लिए आदेश निर्गत किया जाए। राज की जनता को हेमंत सोरेन सरकार से बहुत उम्मीद है। साथ ही साथ कहा कि सरकार बनाने में अल्पसंख्यकों का बहुत बड़ा भूमिका रहा है। परंतु अभी तक यह समाज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं इसलिए इनकी जो भी प्रमुख मांगे हैं उसे अविलंब पूरा करा दिया जाए।अल्पसंख्यक आयोग, वित्त आयोग,मदरसा बोर्ड का गठन, हज कमेटी का गठन, उर्दू शिक्षकों की बहाली सहित हर जिला मे एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर अल्पसंख्यक बालिका विद्यालय का निर्माण कराने पर सरकार को ठोस निर्णय लेने पर भी चर्चा किया और कहा कि इन सभी मांगो पर सरकार को पहल करना चाहिए।*
*आगे विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी को सुझाव देते हुए कहा की सभी मस्जिदों के इमाम ,मंदिर के पंडितों एवं चर्च के पादरियों को भी अनुदान राशि के तौर पर चार चार हज़ार रुपये दिया जाए। मैं समझता हूं कि सरकार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।*
*साथ ही साथ विधायक जी ने बताया कि झारखंड के सभी आयोग के अध्यक्ष और चेयरमैन भाजपा के हैं। इसलिए इन्हें अविलंब हटाते हुए नए आयोग का गठन किया जाए। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को भी उचित सम्मान दिया जाए और जगह दिया जाय।*
*आगे विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी को सरना धर्म कोड पारित करने के लिए ढेर सारी बधाई दी और कहा की भाजपा के 12 सांसद एवं बाबूलाल मरांडी सरना धर्म कोड लागू होने देना नहीं चाहते इसलिए सरकार को इस दिशा में पहल करते हुए दबाव बनाना चाहिए और हम सभी विधायकों को लेकर एक बार राष्ट्रपति से मिलना चाहिए।*