*पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पहुंचे तरनी मंडल टोला.. ग्रामीणों ने किया जमकर स्वागत*
*विधायक ने दिलाया तरनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा*
*अगले सत्र से प्लस टू की पढ़ाई शुरू हो जाएगी*
*तरनी से मेरा पुराना लगाव रहा है*
*तरनी के लोगों को विधायक ने दिया है एनएच का सौगात.. मुख्य धारा से जुड़ेंगे लोग*
_____________________
*पूर्व सांसद फुरकान अंसारी आज तरनी मंडल टोला ग्राम पहुंचे जहां ग्रामीणों ने महा सम्मेलन का आयोजन किया। मौके पर समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के जिंदाबाद के नारे लगाए और फूल मालाओं से लाद कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।*
*मौके पर पूर्व सांसद ने समस्त ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकी मांगों को संज्ञान में लिया। ग्रामीणों की एक मात्र महत्वपूर्ण मांग थी की तरनी उच्च विद्यालय को उत्क्रमित कर प्लस टू का दर्जा दिलाया जाए।*
*जैसा कि मालूम हो कि पूर्व में समस्त ग्रामीणों ने विधायक जी को प्लस टू का दर्जा दिलाने के लिए आग्रह किया था।*
*मौके पर पूर्व सांसद नहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा तरनी से मेरा बहुत पुराना लगाव रहा है। जब मैं यहां का विधायक था तो मेरा हमेशा से यहां आना-जाना रहता था। पूर्व में मैंने जितना विकास यहां का किया वह अब तक दिख रहा। अब यहां के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी हैं जो लगातार आप लोगों के लिए पर बढ़ चढ़कर आगे आते हैं और विकास से जोड़ने का काम कर रहे हैं। नारायणपुर से जूरगुडीह भाया तरनी पबिया NH हाईवे सड़क देने का काम किया जिसका काम चल रहा है और बहुत जल्द यह रोड बनकर तैयार हो जाएगा। यहां के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।*
*आगे पूर्व सांसद ने कहा की प्लस टू का दर्जा दिलाने के लिए मैंने भी विधायक जी को कहा था और आज ये घोषणा कर बहूत खुशी हो रही है कि तरनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा मिल गया है और अगले साल से प्लस टू की पढ़ाई चालू हो जाएगी। यह आप लोगों की बहुत पुरानी मांग थी जिसे आज विधायक जी ने पूरा कर दिया। आपकी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं को विधायक जी गंभीरता से संज्ञान में लेते हैं और उसे पूरा कर दिखाते हैं परंतु चुनाव के समय भाजपा वाले जात पात कर यहां के वोटों का बिखराव कर देते हैं जो बहुत गलत है। विकास के रास्ते में जात पात नहीं आनी चाहिए।जो व्यक्ति विकास करता हो तो उसे उसका इनाम मिलना चाहिए। भाजपा वाले धर्म और जात पात में लोगों को बांटना जानते हैं क्योंकि उनका एकमात्र मुद्दा यहीं रह गया है। भाजपा के कार्यशैली से पूरा देश त्रस्त है। भाजपा की सरकार ने यहां के किसानों तक को नहीं छोड़ा और अब हाल यह है की करोड़ों किसान दिल्ली में कूच कर गए हैं। इस सरकार का जाना अब तय है। इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।*
*मौके पर जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल ने भी सभा को संबोधित किया और विधायक जी को तरनी हाई स्कूल को प्लस टू का दर्जा दिलाने के लिए धन्यवाद दिया और कहां कि मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि पूरे राज्य में सभी विधायकों से ज्यादा अगर कोई काम करता है तो वह है जामताड़ा का विधायक। हम सभी को उनका साथ देना है ताकि जामताड़ा का और भी तेज़ी से विकास हो सके।*
*मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा मैं भी विधायक जी के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे दिन-रात क्षेत्र में बने रहते हैं और आपकी सेवा करते हैं जो बहुत बड़ी बात है। विधायक जी जो वादा करते है वह पूरा करते हैं। मैं उन्हें बधाई देती हूं और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूँ।*
मौके पर संदीप टुडू रविंद्र नाथ मरांडी कृष्णा महतो अभय पांडेय राजकिशोर यादव परमानंद मंडल रोहित मंडल तपन मंडल राजू मंडल संजीत मुर्मू अलीम अंसारी इस्माइल अंसारी समसुल अंसारी शशदीपाद मंडल जीतन टुडू सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।