*इस वार्ड मे बिजली पहुंचाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था परंतु मैंने चुनौती स्वीकार किया*
*मोहलडंगाल पहुंचे विधायक… विद्युतीकरण कार्य का किया उद्घाटन*
*मोहल्लेवासियों में खुशी की लहर*
*पूर्व की भाजपा सरकार मे शहर का विकास पूरी तरह से ठप हो गया*
*भाजपा सरकार ने शहर को लूट का अड्डा बना डाला था*
*अब राज्य में है हेमंत सोरेन सरकार ..शहर का होगा पूर्ण विकास*
_____________________
*प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज मोहलडंगाल पहुंचकर विद्युतीकरण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर वार्ड के सभी लोग उपस्थित थे और सभी ने विधायक जी को धन्यवाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाए। लगभग 1 किलोमीटर से युवाओं ने विधायक जी को फूल मालाओं से लादकर मंच तक पहुंचाएं।मौके पर विधायक जी ने कहा की विद्युतीकरण का यह कार्य बहुत आसान नहीं था। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की और विभाग को लगातार डांट फटकार कर काम को करवाया। लगातार मॉनिटरिंग कर आज आखिरकार पूरे वार्ड को विद्युतीकरण कार्य से जोड़ दिया गया। नया पोल नया तार एवं नया 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवा कर बिजली सुचारू ढंग से चालू करवाया। अब यहां के लोगों को अंधकार में नहीं रहना पड़ेगा। चुनाव जीतने के तुरंत बाद मैं यहां आया था और मैंने वादा किया था कि बहुत जल्द विद्युतीकरण कार्य कराऊंगा। आज अपने वादे अनुसार कार्य पूर्ण कर अच्छा महसूस हो रहा है।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि मैं पूरे जामताड़ा विधानसभा का विकास तीव्र गति से कर रहा हूं। पूर्व की भाजपा सरकार में शहर का विकास पूरी तरह से ठप हो गया। शहर को लूट का अड्डा बना दिया। सभी योजनाओं में भारी अनियमितताएं एवं गोलमाल उजागर हुआ है। परंतु अब राज में हेमंत सोरेन की सरकार है और अब मैं शहर का विकास तेजी से करूंगा। शहर में किसी की धांधली चलने नहीं दूंगा। मैं शहरवासियों से भी आग्रह करूंगा कि वह बेहिचक मुझसे मिले और विकास में मेरा साथ दें। मैं दिन-रात बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का काम करता हूं।*
मौके पर बच्चु साव सोनू कुमार सिंह गुड्डू राव सचिन बावरी आकाश बावरी मुकुल पांडे तपन रवानी विकी रवानी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।