निजाम खान
■ *आज जामताड़ा जिला अंतर्गत चैंगायडीह पंचायत में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के द्वारा प्रथम सामुदायिक पुस्तकालय का किया गया शुभारम्भ*
■ *इस वित्तीय वर्ष में कुल 30 सामुदायिक पुस्तकालयों को सीएसआर एवं सामुदायिक सहयोग से जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के पुराने एवं बेकार जर्जर पड़े भवनों का जीर्णोद्धार करके किया जाएगा। जिसके तहत आज प्रथम सामुदायिक पुस्तकालय चैंगायडीह पंचायत में शुभारम्भ किया गया। अगले वर्ष तक सभी 118 पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय खोला जाएगा:- श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा. प्र. से.) उपायुक्त*
■ *समारोह में कई विभागों द्वारा लगाया गया स्टाॅल, लोगों ने ली योजनाओं की जानकारी*
■ *उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग के तहत लाभुकों को श्रवण यंत्र, सुकन्या योजना के तहत स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत स्वीकृति पत्र एवं ट्राइसाइकिल हुआ वितरित*
■ *कृषि विभाग के द्वारा 50 किसानों के बीच उन्नत किस्म की सरसों के बीज का किया गया वितरण*
आज दिनांक 13 नवंबर 2020 को जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत चैंगायडीह पंचायत में प्रथम सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने किया।
उपायुक्त ने मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 30 सामुदायिक पुस्तकालयों को सीएसआर एवं सामुदायिक सहयोग से जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के पुराने एवं बेकार जर्जर पड़े भवनों का जीर्णोद्धार करके किया जाएगा। जिसके तहत आज प्रथम सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक सभी 118 पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय खोले जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि जामताड़ा जिले में युवाओं के बीच शैक्षणिक विकास के लिए पुस्तकालय ज्ञान वृद्धि का केंद्र है। बच्चों के शैक्षणिक विकास में पुस्तकालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज इस जिला के शिक्षा प्रक्षेत्र के अंतर्गत चैंगायडीह पंचायत में पहला सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है। इस पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। ये पुस्तकें पाठ्यक्रम से अलग हटकर हैं। इन पुस्तकों में विविध क्षेत्रों में मार्गदर्शन करने वाले महापुरूष, भारत के दर्शनीय स्थल, विभिन्न राज्यों की संस्कृति, आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान, सूचना प्रवैधिकि, कॉम्पिटीशन से संबंधित पुस्तकें रखी गई हैं। पुस्तकालय का संचालन गठित पुस्तकालय प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जाएगा।
पुस्तकालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित आस-पास के ग्रामीणों का ज्ञानवर्धन करना है।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक डीआरडीए,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार रखे। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय खुलने से इस गांव के बच्चों, युवाओं सहित प्रौढ़ों को इससे काफी लाभ होगा जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। कहा कि पुस्तकालय में लड़के एवं लड़कियों के अध्ययन के लिए अलग-अलग समय की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे वे सहजता से अपना अध्ययन कर सके।
उपायुक्त ने पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष को अपने निजी निधि से सहयोग राशि दिया। कहा कि इसका उपयोग पुस्तकालय के संवर्धन हेतु करें।
*गांव वालों ने कहा कि सपना पूरा हुआ*
वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने एक सुर में उपायुक्त से कहा सर हमलोगों का सपना था गांव में सामुदायिक पुस्तकालय खोला जाय। आपके पहल से यह संभव हुआ इसके लिए हम जिला प्रशासन के शुक्रगुजार हैं।
*विभिन्न पदाधिकारियों ने उपायुक्त को पुस्तकालय हेतु पुस्तक सौंपा*
मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय, एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य के द्वारा उपायुक्त को पुस्तकालय हेतु पुस्तकें दी गई।
*पुस्तकालय का संरक्षण व संवर्धन ग्राम समिति करेगी*
कार्यक्रम शुभारम्भ के बाद उपायुक्त ने कहा पुस्तकालय का संरक्षण व संवर्धन आप लोग को ही करना है इसको सुचारू रूप से चलाने के लिए आप लोगों को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। आप लोग यह ध्यान रखें कि पुस्तकालय का उपयोग अध्ययन कार्य के लिए ही किया जाय, राजनीति से इसे दूर रखेंगे ताकि इसका सही उपयोग हो सके।
कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग के तहत 01 महिला को श्रवण यंत्र, 10 लाभुको को सुकन्या योजना के तहत स्वीकृति पत्र, 08 लाभुको को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत स्वीकृति पत्र एवं 01 लाभुक को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
वहीं कृषि विभाग/आत्मा के द्वारा 50 किसानों के बीच उन्नत किस्म की सरसों के बीज का वितरण किया गया।
*उपायुक्त ने किया विभिन्न स्टाॅलों का निरीक्षण*
जिले के विभिन्न विभागों द्वारा निम्न प्रकार से स्टाॅल लगाकर अपने-अपने विभाग द्वारा किए गए उपलब्धियों, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं उससे मिलने वाले लाभ को आमजनों के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु निदेश दिया गया था। जिसके आलोक में उपायुक्त ने लगाए गए सभी स्टाॅलों का निरीक्षण किया।
जिसमें *स्वास्थ्य* के द्वारा कोविड-19 जाँच शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं एम0एम0यु0 के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया। *सामाजिक सुरक्षा* के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के पेंशन की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया गया एवं योजना की जानकारी दिया गया।
*कृषि / आत्मा* द्वारा बीज वितरण एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया गया तथा 50 किसानों के बीच उन्नत किस्म की सरसों के बीज का वितरण किया गया। *मत्स्य विभाग* द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया गया।
*समाज कल्याण* के द्वारा कन्यादान योजना के तहत लाभ दिलाने, विवेकानन्द निःशक्त योजना के लाभुकों को उपकरण वितरण, विकलांग पेंशन आदि का वितरण एवं विभाग द्वारा गए कार्यों का प्रदर्शन किया गया। *पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल* के द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की प्रचार-प्रसार एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया गया। *जिला अग्रणी बैंक* प्रबंधक, जामताड़ा आवेदकों का बैंक खाता खोलना, सामाजिक सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न बीमा योजना से लाभूकों को जोड़ने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना एवं इसके प्रचार-प्रसार हेतु स्टाॅल लगाया गया। *ग्रामीण विकास* के तहत जे0एस0एल0पी0एस0 द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया गया। *निर्वाचन* विभाग का तहत प्रपत्र-6, 7, 8 उपलब्ध कराना एवं उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्रवाई किया गया। *यू0आई0डी0* के तहत आवेदन प्राप्त करते हुए उनका आधार निबंधन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया गया।
*इनकी रही उपस्थिती*
इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा मो0 जहीर आलम, अंचल अधिकारी श्री आसीम बाड़ा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।