जामताड़ा: सोमवार को बागडेहरी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई| जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने किया|मौके पर थाना प्रभारी ने लोगों से होली पर्व को लेकर पर्व की भौतिक जानकारी प्राप्त की|लोगों ने कहा कि यहां हिन्दू-मुस्लिम सभी भाईचारा के साथ एकता के साथ सभी पर्व मनाते है|थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह किया कि सभी होली पर्व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं|वहीं थाना प्रभारी ने यह भी निर्देश देते हुए कहा होली में जो अबीर- गुलाल नहीं लेना चाहे तो उसे जबरन ना थोपे|जो लेने की इच्छा रखता है उसे ही दें| थाना प्रभारी ने कहा पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी| कहा किसी भी प्रकार के अफवाहों से दूर रहें| सोशल मीडिया के व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर पर या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा |कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतें होती है तो वे पुलिस को तुरंत सूचना दें| समस्या का समाधान किया जाएगा| पुलिस पब्लिक की सेवा के लिए 24 घंटा सेवा में तत्पर है| क्षेत्र में शांति बहाल रखना ही पुलिस की प्राथमिकता है |वही थाना प्रभारी ने बैठक में जानकारी प्राप्त करते हुये पुछा कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर किसी प्रकार की कोई प्रभाव पड़ता है या सीमा क्षेत्र में किसी प्रकार दिक्कत होती है तो पुलिस को सूचना दे|थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि सरकारी आदेशानुसार पर्व मनाये|कोविड-19 का हर हाल में भी अनुपालन करना है|चौक-चराहों पर भीड़-भाड़ नही लगाना है|मौके पर एसआई दिलीप कुमार, एएसआई मनोज हांसदा,एएसआई सईद अंसारी, जिप सदस्य सुभद्रा बावरी, नित्य बावरी, पंसस अरुण मुखर्जी,परितोष भट्टाचार्य, फटिक गोप, मलय गोप, अतावर खान, दुलाल चंद्र माजी सहित आदि मौजूद थे|
होली पर्व में हर हाल में कोविड-19 का अनुपालन जरूर करे:थाना प्रभारी
previous post