जगबंधू घोष की रिपोर्ट
जामताड़ा: नाला अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सुनीता किसकू ने सभी राजस्व ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की |बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा दी गई आवश्यक दिशा निर्देश |उन्होंने राजस्व वसूली को लेकर दिशा निर्देश दी तथा राजस्व निबंधन वन अधिकार पट्टा एवं राजस्व से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई | कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की |साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूक अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए सभि को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया |मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सनत कुमार माजी, प्रभाकर मंडल परिमल मंडल, रंजन मंडल, अशोक कुमार बनर्जी ,गया प्रसाद महतो, शेख सलीम, आनंद घोष के अलावे अन्य ग्राम प्रधान मौजूद थे|