आज दिनांक 19/03/2021 को कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गिरिवर मिंज के अध्यक्षता मुखिया एबं जल सहियाओं का बैठक आहुत की गई।। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन एबं हल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम का समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता जामताड़ा से प्राप्त निर्देशानुसार BDO सर के द्वारा NOLB का सुची का सत्यापन एबं “विश्व जल दिवस” पर सभी कार्यक्रम को ग्रामस्तर, पंचायत एबं प्रखंड स्तर पर 19/03/2021 से 22/03/2021 तक करने हेतु निर्देश दिया गया। गोबरधन योजना का चयन हेतु ग्रामीण स्टार पर बैठक कर चयनित सुची जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जल सहिया को COVID19 के पंचायत स्तरीय कैंप में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुखिया, बेबी रानी नायक, रीना मंडल, शिखा चौधुरी, शोभा मंडल, ललिता रुईदास फुलमनी मरांडी, लक्ष्मीश्री घोड़ाई सह करीब 50 जल सहिया, प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन एबं स्वच्छताग्राही आशीष गोप मौजूद रहे।