झारखण्ड विधानसभा
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में पोटका विधायक श्री संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक श्री समीर मोहंती और जुगसलाई विधायक श्री मंगल कालिंदी के नेतृत्व में झारखण्ड बांग्ला भाषा संरक्षण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा का अधिकार कानून 2009 और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत झारखण्ड के सभी बांग्ला भाषी अंचलों के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर तक मातृभाषा बांग्ला माध्यम से पढ़ाई की पुरानी व्यवस्था को वर्ष 2021 के सत्र से पुनः प्रारम्भ करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया।