सेवा ही संगठन के मूल मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिले के सभी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अपनी सेवा कार्य से राष्ट्र सेवा में लगने का किया आव्हान।
आज जामताड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सोमनाथ सिंह, महामंत्री सुमित शरण और कार्यक्रम प्रभारी सुभाष प्रसाद ने संयुक्त रूप से जिला के सभी प्रखंडवार प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा किए और साथ ही साथ जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्वगुरु बनने के लिए अग्रेसर है, मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के 65 देशों को अबतक कोविड -19 टीका आपूर्ति कर विश्व को लोहा मनाने के लिए मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का ये कर्तव्य होगा कि हम प्रधानमंत्री जी के कदम से कदम मिलाकर राष्ट्रहित में अपना गिलहरी रूपी योगदान देना चाहिए।
साथ ही साथ जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रम के सम्बंध में कहा कि डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए टोली बनाने का निर्णय लिया गया, सभी टीकाकरण केंद्रों में हेल्प डेस्क बनाने का भी निर्णय लिया गया।
जिसमें C.H.C . Kundahit, C.H.C. Jamtara, C.H.C Nala , C.H.C Narayanpur आदि टीकाकरण केंद्रों के समीप हेल्प डेस्क का खुला तय किया गया है जिसमें पीने के स्वच्छ पानी ,बुजुर्गों और बीमार नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक लाने -ले जाने की व्यवस्था रहेगा।
जिला प्रभारी सुभाष प्रसाद ,
जामताड़ा के प्रभारी पिंटु गुप्ता ,सह प्रभारी रंजीत राणा, नारायणपुर प्रभारी संजय ओझा, सह प्रभारी कार्तिक भंडारी, मिहिजाम प्रभारी मुकेश यादव, सह प्रभारी बरुण दे, नाला प्रभारी जितेन रावत, सह प्रभारी निपेन सिंह, कुंडहित प्रभारी सजल दास, सह प्रभारी, सह प्रभारी बनमाली मंडल, फतेहपुर प्रभारी प्रोमोद गोस्वामी, सह प्रभारी ओमप्रकाश यादव, करमाटांड़ प्रभारी राजेन्द्र मंडल , सह प्रभारी राजेश मंडल को विशेष दयित्व दिया गया।
उक्त जानकारी प्रेस को भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी कुन्दन गोस्वामी ने दिया।