जामताड़ा: शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय से लगभग 200 फुट की दूरी पर स्थित डाकबंगला में आजसू के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.जिसका नेतृत्व आजसू के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो ने किया.मौके पर माधव चंद्र महतो ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कुंडहित प्रखंड में व्याप्त पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है.कहा कि प्रखंड में जो भी स्कीम हुआ है सभी का एसआईटी टीम गठित कर जांच किया जाए.वही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय जो वादे किए थे एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया.कहा कि राज्य के मुखिया ने चुनाव के समय पारा शिक्षकों,रसोईया ,कृषि लोन माफ करने तथा पिछड़ों को 27% आरक्षण देने की बात कही थी जो आज तक सिर्फ फाइलों में ही सिमट कर रह गया है.यही नहीं श्री महतो ने यह भी कहा कि राज्य की हेमंत सरकार आने से बालू, कोयला का अवैध उत्खनन प्रचलन में है.इसको आजसू कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.इसके लिए पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा.कहा जिसका विगुल आज नाला विधानसभा के कुंडहित से शुरू कर दिया गया.मौके पर गया प्रसाद मंडल ,ननी गोपाल गोराई ,अजय कुमार मंडल, स्वपन गोराई सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद थे.