108 कन्या भव्य कलश यात्रा में हुए शामिल
बिन्दापाथर/जामताड़ा: सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। नाला क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत अन्तर्गत डाड़ गांव के बजरंग बली मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक तैयारी पुरी कर ली गई है। श्रीमद्भागवत कथा आयोजन लेकर डाड़ गांव सहित बाघमारा, वड़वा, मंझलाडीह, मोहजुड़ी, पिपला, पाटनपुर, सिमलडूबी, चड़कमारा, मोहनवॉक, लाकड़ाकुन्दा, वावुडीह,जलांई, नामुजलांई सहित पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बनने लगा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजक मंडली ने बताया की बुधवार से डाड़ गांव के बजरंग बली मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन वृन्दावन धाम के श्री सौनेन्द्र कृष्ण शास्त्री वत्सल जी महाराज एवं उनके सहयोगियों के द्वारा कथा का मधुर वर्णन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कथा सह प्रवचन के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शिलानदी के मधुवाचॉक-नामुजलांई घाट से श्री शास्त्री वत्सल जी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त कलश यात्रा में क्षेत्र के 108 कन्या शामिल हुई।तत्पश्चात रात्री से श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन का शुभारंभ धूमधाम से हो रही है।