मोमिन कांफ्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष बने ।अब्दुल रज्जाक
कुंडहित (जामताड़ा):
झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की जामताड़ा गांधी मैदान में 7 दिसंबर को बैठक कर जिला इकाई समिति का गठन कर अब्दुल रज्जाक को कुंडहित प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया जाने से, प्रखंड के महेशपुर, बनकटी, बाघाशोला विक्रमपुर ,चूहादहा , सटकी अदि गाँव के समाज सेवकों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. जिसके लिए गुरुवार को बाघासोला गांव में गांव के मुन्ना मियां सद्दाम हुसैन, हसमुद्दीन मियां,सेख मुईउद्दीन मोहम्मद सरफुद्दीन, शफीउल हक, समीद अंसारी, अजीज हुसैन आदि के द्वारा प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक ने कहा की जो जिम्मेदारी मुझे संगठन ने दी है उसे संपूर्ण रूप से बखुब निभाएंगे.