14 महीना बीतने को है पर अभी तक हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों को स्थायीकरण नही किया:निलांबर
जामताड़ा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल ने बयान जारी कर कहा 65000 पारा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान के निमित्त नियमावली अति शीघ्र बने कैबिनेट में पारित हो के समर्थन में आगामी 15 मार्च से 19 मार्च तक राज्य भर के पारा शिक्षक विधानसभा घेराव करेंगे| प्रत्येक दिन पांच जिलों के पारा शिक्षकगण घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे|इसी क्रम में 19 मार्च को जामताड़ा ,दुमका ,साहिबगंज, बोकारो, गुमला जिला के पारा शिक्षक गण भाग लेंगे|ज्ञात हो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव पूर्व प्रत्येक सभा में घूम- घूम कर वादा करते हुए कहा था चुनाव के 3 महीने बाद ही अगर हमारी सरकार बनती है तो सभी पारा शिक्षकों को स्थायीकरण किया जाएगा|साथ ही अन्य मांगों की भी पूर्ति की जाएगी| परंतु 14 महीना बीतने को है|सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा है| अब पारा शिक्षक मानने वाले नहीं है |मांग में शीतलता देर होने के कारण आंदोलन का आगाज एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कर दिया गया है | ताकि हेमंत सरकार जल्द ही वादा पूरा करें |साथ ही कहा आंदोलन सफल हो इनके लिए जामताड़ा के विभिन्न 6 प्रखंडों के सक्रिय अगुआ पदाधारी साथियों को निर्देशित करते हुए कहना है घेराव प्रदर्शन के कार्यक्रम की तैयारी किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पारा शिक्षक गण रांची के कार्यक्रम में भाग ले सकें।