एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिष्टमंडल पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला
जामताड़ा: शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा का एक शिष्टमंडल मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल के नेतृत्व में पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक जामताड़ा से मिला |मिलकर पारा शिक्षकों की जिला स्तरीय विभिन्न समस्याओं को रखा |चर्चा के दौरान सर्वप्रथम जिला के विभिन्न प्रखंडों में युक्तिकरण से प्रभावित पारा शिक्षकों का निदान हो चर्चा किया गया। जिले के सभी प्रखंडों के जिन पारा शिक्षकों का अभी तक डाटा ई विद्या वाहिनी में अपलोड नहीं हुआ है उस पर अति शीघ्र अपलोड हो उस पर चर्चा किया गया। मानदेय भुगतान हेतु डाटा 8 मार्च तक राज्य को भेजा जाए इस पर चर्चा किया गया। एनसी लगे पारा शिक्षकों का बकाया मानदेय का भुगतान हो इस पर भी बात किया गया ।साथ ही टेट विसंगति का जो मामला है उसको निदान करते हुए वर्धित मानदेय का भुगतान हो इस पर भी बात रखी गई। सभी बातों को गौर से सुनने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने अति शीघ्र समस्याओं की समाधान की बात कही जो नीति संगत होगा उसका निदान अवश्य होगा मेरी|
शिष्टमंडल में मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह, प्रखंड सचिव विजय कुमार वर्मण ,जिला प्रतिनिधि नारायण भंडारी, शकील उजमा आदि मौजूद थे।