नव निर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी
जामताड़ा: नव निर्मित बाबा भोलेनाथ शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा के गोपालपुर पहुंचे। मौके पर काफी संख्या में उपस्थित लोगों एवं श्रद्धालुओं ने विधायक का जमकर स्वागत किया।विधायक कलश यात्रा में शामिल हुए और काफी दूर तक श्रद्धालुओं के साथ पैदल चले और समिति पदाधिकारी सहित श्रद्धालु़ के साथ पूरी तैयारी के साथ मंदिर पहुंचे जहां धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया एवं मंदिर के बाहर हवन किया गया।नई मूर्ति की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारा भी आयोजित किया गया।
मौके पर विधायक ने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और यही कारण है कि आज गोपालपुर के लोगों ने मुझे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है।मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। जात- पात करने वालों को जनता अच्छे से समझती है और उन्हें घर घुसा दिया गया है। अब भाजपा वालों के पास राजनीति करने के लिए कुछ भी नहीं बची है। जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम भाजपा ने किया है। आज मैंने जामताड़ा में कई मंदिरों का निर्माण कराया है और आगे भी खड़ा रहा हूं। मुझे इस तरह का कार्य कर बहुत सुकून और शांति मिलती है और मेरे लिए तो यह सौभाग्य की बात है कि इस तरह के पुण्य काम में मेरी हिस्सेदारी होती है। विधायक ने कहा कि अब समाज के लोग समझदार हो रहे और भाजपा के असली चेहरे को समझ चुके हैं। जो भी जामताड़ा के भाईचारे और सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व की भाजपा सरकार में इन लोगों ने कई कारनामे किए परंतु हमारी भाईचारगी ने उनका मुंह तोड़ जवाब दिया। आज प्रदेश में हेमंत सोरेन की सरकार है और अगर भाजपा वाले ने किसी भी प्रकार की गलत हरकत की तो वो बक्शे नहीं जाएंगे। सभी धर्मों की एकता और अखंडता समाज की असली खूबसूरती है और इस बात को भाजपा को समझनी चाहिए।