मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एवं हज कमेटी के चेयरमैन विधायक इरफान अंसारी ने अजमेर शरीफ के लिए चादर विदा किया
झारखंड की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना किया। मौके पर उपस्थित उलेमाओं ने मुख्यमंत्री जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मौके पर विधायक जी ने झारखंड समेत पूरे दिन भर में अमन शांति और भाईचारे की दुआ के साथ अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना किया और कहा कि इस पाक मौके पर मैं अल्लाह से झारखंड राज्य की खुशहाली के लिए दुआ मांगता हूं। झारखंड विकास की पटरी पर यूं ही आगे बढ़ता जाए यही कामना करता हूं। झारखंड हज कमिटी के चेयरमैन की जो जवाबदेही मुझे मिली है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा और हमारे हाजियों को किसी भी तरह का कष्ट और परेशानी ना हो उसका खासा ख्याल रखा जाएगा।