मेरी पहली प्राथमिकता हमारा क्षेत्र में शिक्षा का विकास हो:अब्दुल हमीद
जामताड़ा| करमाटांड़ प्रखंड के जिला परिषद नंबर 5 के अब्दुल हमीद अंसारी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हाल ही के दिनों में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पुलिस ने इस मामले में पूरी जांच की|कहा मेरे खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिलने पर मुझे सम्मान के साथ रिहा कर दिया । और पुलिस विभाग ने कहा कि हमें गलत फ़हमी हुई है|हामिद अंसारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा के समय आएगा जब जनता फैसला करेगी। मैं चुनाव क्षेत्र में जिला परिषद नंबर 5 का उम्मीदवार हूं। मुझे यहाँ के लोगों पर पूरा विश्वास है कि वे मुझे अधिकतम मतों के साथ जिला परिषद में सफल बनाएंगे। मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा होगी। मैं चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में कोई भी अनपढ़ न हो। हमारा क्षेत्र शिक्षित होना चाहिए। ज्ञान एक धन है| एक व्यक्ति को उच्च बनाता है और राष्ट्र की सेवा करने का कौशल सिखाता है।मौके पर बबलू खान, मौलाना मकसूद-उर-रहमान, हाफिज मसूद, मौलाना कमाल, रुस्तम मियां, अब्दुल रऊफ, मुस्लिम मियां, मौलाना सईद-उर-रहमान, पोनो मियां, शाजम अंसारी, बसरुद्दीन, निज़ामुद्दीन, मुमताज़ .शकुर अंसारी.अली हुसैन-क़मर-उद-दीन-साजिद अंसारी-फ़रीद- अंसारी आदि मौजूद थे|