नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वावधान में शुक्रवार को कोविड वैक्सीन हेतु राज्य स्तरीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।ऑनलाइन सेमिनार में कोविद टीका के बारे में नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।मौके पर दिनेश खान ने अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर स्वंसेवक को वैक्सीन के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की ,मौके पर सभी राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक कोविड वैक्सीन के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देश दिया,कहा कि वैक्सीन सभी को एक बार में ना लगाकर बारी बारी में विभिन्न डोज में दिया जाएगा,और सभी गंभीर बीमारी से ग्रस्त मैरिज को अभी वैक्सीन नहीं दी जाएगी, कहा कि किसी भी नागरिक को वैक्सीन के लिए मजबुर नहीं की जाएगी।।
।कार्यक्रम के दौरान आस्था ने कहा कि पोस्टर ,बैनर ,दीवाल लेखन कर आम नागरिक को कोविद वैक्सीन के लाभ के बारे में जागरूक ओ प्रदान करने के लिए कहा।मौके पर सभी नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अभिषेक मंडल,बबली यादव,प्रियरंजन यादव,अमृता कुमारी,राकेश मुर्मू,महफूज़ आलम,सुमिता सोरेन,शुस्मिता मंडल,सहित अन्य सभी
जामताड़ा के सभी राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक मौजूद रहे।।