जिप सदस्य सुभद्रा ने की गांव का दौरा
जामताड़ा| शुक्रवार को कुंडहित जिला परिषद सदस्य भाग संख्या 14 सुभद्रा बावरी जनसंपर्क अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए| जिसमें से जिप सदस्य ने प्रखंड के विक्रमपुर कालीपाथर,लाइकापुर, थालपोता,बागडेहरी सहित विभिन्न ग्रामों का दौरा किया|जिसमें से बागडेहरी के ग्रामीणों ने जिप सदस्य से लंबे समय से चापाकल खराब पड़े रहने की शिकायत की|कहा कि चापाकल खराब रहने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|वहीं ग्रामीणों ने जिप सदस्य से यह भी कहा कि गर्मी का मौसम आ गया समय रहते ही चापाकल की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों को भारी से भारी भरकम समस्याएं झेलनी पड़ सकती है|इस पर जिप सदस्या ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा जल्द ही विभाग द्वारा चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी|