कुंडहीत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण किया गया
कुंडहीत( जामताड़ा )शुक्रवार को कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण किया गया। वही मौके पर पहला मच्छरदानी लभूको को बीडीओ गिरीवर मिंज के द्वारा वितरण किया गया ।साथ ही साथ प्रभारी चिकित्सा दीपशिखा रमानी, बीपीएम सलीम खान,जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ,मुखिया विमला हंसदा के द्वारा भी वितरण किया गया। मौके पर भी बी डी के सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज ने कहा कि यह राज्य से चिन्हित क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है ।कीटनाशक मच्छरदानी मलेरिया कालाजार आदि बीमारी के मरीज आधार पर आया है । यह चिन्हित क्षेत्र के लिए आया है। बाकी क्षेत्र के लिए नहीं आया है और चिन्हित क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है। जिला में कुंडहित सीएचसी अंतर्गत 6 गांव को चिन्हित किया गया है जिसमें कुंडहीत 1 कुंडहीत2 कुंडहीत 3 , बाघाशोला,बनकटी और महेशपुर गाँव सम्मिलित है ।यह मच्छरदानी 20 बार धुलाई तक इसका मेडिसिन का असर खत्म नहीं होता है ।मक्खी और मच्छर इस मच्छरदानी को स्पर्श नहीं कर सकता है। इसमें मेडिसिन दिया है । मच्छरदानी के उपयोग 5 साल तक कर सकते हैं अगर रखरखाव अच्छा रहेगा और धूप में ना दे तो 10 साल तक उपयोग कर सकते हैं। इसका वितरण मरीज के आधार पर किया जा रहा है। साथ ही साथ यह भी बताया कि मच्छरदानी से 6 प्रकार के बीमारी जैसे मेलेरिया ,कालाजार ,डेंगू, चिकनबुनिया जापानी इंसेफलाइटिस, बीमारी को रोकथाम करेगा। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एवं लभुक् उपस्थित थे।