उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत बैठक सम्पन्न
जामताड़ा| गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत किया गया|ई-कल्याण पोर्टल पर पूर्व से निबंधित जिले के 27 शिक्षण संस्थानों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की गई। जिसमें से 5561 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन किया है।उपायुक्त द्वारा संस्थान की मान्यता, भौतिक रूप से संचालित है या नहीं, संस्थान का भवन, छात्रों की संख्या तथा पोर्टल पर अंकित डाटा से सत्यापित कर आगे की कार्रवाई करने, संस्थान के फोटोग्राफ सहित अन्य का सत्यापन करने का निर्देश दिया।उपायुक्त द्वारा स्कूलों से आए आवेदनों की रेंडम भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों से प्रति हस्ताक्षरित प्राप्त सूची में से आधार से छात्रों को अप्रूव कर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक ब्रजमोहन कुमार, कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी, एलडीएम एस एल बैठा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय पाराशर, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।