पेट्रोलियम उत्पादों में उत्पाद शुल्कों की बढ़ोतरी वापस लो … सीपीआईएम !
जुलूस निकालकर मोदी सरकार के महंगाई बढ़ाने वाली नीति के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे !
जामताड़ा| सीपीआईएम जिला कमेटी जामताड़ा द्वारा आज दिनांक 21 फरवरी को स्थानीय सुभाष चौक में पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि के खिलाफ एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। इसके पूर्व पार्टी जिला सचिव लखनलाल मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर मोदी सरकार के महंगाई बढ़ाने वाली नीति के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सभा स्थल पर पहुंचा जहां विभिन्न वक्ताओं ने बारी बारी से हाल के दिनों में केंद्र सरकार के द्वारा लगातार की जा रही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस जैसे वस्तुओं पर मोदी सरकार द्वारा लगातार मूल्य में बढ़ोतरी की जा रही है जबकि पिछले 2014 की तुलना में वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार पर पेट्रोलियम की कीमती लगभग 50% की गिरावट आई है फिर भी कारपोरेट परस्त मोदी सरकार करपोरेट मित्रों की आयकर में दी जा रही छूट को बढ़ाकर वित्तीय घाटे को पूरा करने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर लगातार मूल्य वृद्धि करती जा रही है जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इन पेट्रोलियम उत्पादों की वृद्धि के फलस्वरूप यात्रा व्यय में काफी बोझ आम जनता को उठाना पड़ रहा है साथ ही रोजमर्रा की सामानों पर इसका असर पड़ रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बढ़ती कीमत के कारण महंगाई बढ़ती जा रही है और आम जनता परेशान है । पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कमरेड सुरजीत सिन्हाने कहा जिस तरह से मोदी सरकार कारपोरेट के हित को बरकरार रखते हुए आम जनता पर बोझ लाद रही है वह ना सिर्फ घोर निंदनीय है बल्कि जनविरोधी नीति का उदाहरण है। इसीलिए उन्होंने कहां कि लोग पहले से ही कोविड-19 के मार के कारण काफी आर्थिक परेशानी में है, लोगों का रोजगार घट गया है और केंद्र सरकार रोजगार खोने वाले मजदूरों को और आम जनों को रोजगार देने की दिशा में कोई कारगर कदम भी नहीं उठा रही है। इसलिए उन्होंने कहां कीअविलंब पेट्रोलियम उत्पादों मैं की गई बढ़ोतरी उत्पाद शुल्क को वापस लिया जाए ।अन्य वक्ताओं ने भी मोदी सरकार के किसान विरोधी नीति और अन्य जनविरोधी नीति के कारण हो रही आम जनता को परेशानी से निजात दिलाने के लिए कॉर्पोरेटो क़ो दी जी रही छूट को वापस ले एवं आम जनता को राहत देने की दिशा में कारगर कदम उठाएं। इसे विरोधसभा में कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी के साथ साथ जन विरोधी केंद्र सरकार की पुतला दहन भी किया गया। मौके पर जिला कमेटी सदस्य गौर सोरेन सुजीत माजी चंडी दास पुरी अल्का माजी अशोक भंडारी सचिन राना के अलावे दर्जनों महिला कार्यकर्ता एवं अन्य पुरुष कार्यकर्ता जैसे लोकनाथ राणा अनूप सरखेल बुद्धू मरांडी अरुण राणा दुबराजभंडारी साबिर हुसैन चंद्रशेखर सिंह दीप्ति मंडल जानकी देवी आशा मल्लीक आदि उपस्थित रहे।