निजाम खान
जामताड़ा: शुक्रवार को बागडेहरी थाना मुख्यालय स्थित पुस्तकालय का झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो ने उद्घाटन किया.उद्घाटन के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के नौनिहालों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन का यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है.कहा शहरी क्षेत्र में छात्रों को पढ़ने के लिए बहुत तरह की व्यवस्था आसानी से मिल जाती है पर ग्रामीण क्षेत्र में मेधावी छात्र को भी बेहतर सुविधा नहीं मिलने से वह पिछड़ जाते हैं.ऐसे में पुस्तकालय का निर्माण होने से बच्चों के भविष्य के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है.विधानसभा अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त शिक्षक तथा पढ़े-लिखे युवाओं व व्यक्तियों को पुस्तकालय में अपनी इच्छा अनुसार थोड़ा सा समय देने की अपील की.वही पंचायत के लोगों को पुस्तकालय में पुस्तक भेंट करने की भी अपील की.आपको बता दें अपने संबोधन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुस्तकालय की कमेटी को पुस्तकें भेंट की.वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि इसी वर्ष से खजूरी उच्च विद्यालय को प्लस टू उच्च विद्यालय में तब्दील करने की उनकी इच्छा है.मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास ,डायरेक्टर रामवृक्ष महतो ,बीडीओ गिरिवर मिंज, प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी के विज्ञान शिक्षक सुखेंन मान्ना ,जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ,सुभद्रा बावरी आदि मौजूद थे.